नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के सदर बाजार स्थित लक्षकार धर्मशाला में कल रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मां भारती परिवार राजस्थान व हिन्दू युवा वाहिनी देरांठू के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को मां भारती राजस्थान की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। इस शिविर में जनाना अस्पताल अजमेर से रक्त एकत्र करने हेतु टीम आयेगी । आपके द्वारा किया गया रक्तदान एकत्र होकर जनाना अस्पताल अजमेर में जायेगा। इसलिए सभी युवा जागरूक होकर रक्तदान करें व अपने युवा साथियों से भी करायें । शिविर रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
ब्रेकिंग