विधि विभाग व डॉ भीमराव अंबेडकर शोधपीठ महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
अजमेर (कार्तिक शर्मा) विधि विभाग व डॉ भीमराव अंबेडकर शोधपीठ महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को मानवाधिकार दिवस पर विश्व विद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विश्व विद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 20 से ज़्यादा विधार्थियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय “मानवाधिकारों का हनन : पड़ोसी देशों के परिदृश्य में “ रखा गया ।प्रतियोगिता का शुभारंभ विधि विभाग व डॉ भीमराव अंबेडकर शोधपीठ के मानद निदेशक प्रो शिवप्रसाद द्वारा विधार्थियो को मानवाधिकार संरक्षण के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि आज विश्व के कुछ देशों में मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है और वर्तमान स्थिति में भारत देश के वसुधैव कुटुंब के मूल्य को अपनाते हुए विश्व के प्रति भाईचारे व मानवता का संदेश देने की आवश्यकता है । विधार्थियो ने इस समस्या को अपनी सृजनात्मकता के माध्यम से कागज पर उतारकर इसके समाधान का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विधि विभाग की ओर से अतिथि शिक्षक सुमन शर्मा, नेहा शर्मा व डॉक्टर रामेश्वर चौधरी तथा मानवेंद्र सिंह, सम्पत भाटी व गोपाल लाल व अन्य उपस्थित रहे।