भारत भूमि (अजमेर) कार्तिक शर्मा- नव नियुक्त कार्यकारिणी ने कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया, व सभी को सीट पर जाकर उनका मुंह मीठा करवाकर धन्यवाद दिया। निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक रावत को कार्यभार ग्रहण करवाया व निवर्तमान सचिव राजेश यादव ने नव नियुक्त सचिव दीपक गुप्ता को अपना कार्य दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक रावत ने कहा कि हमारी अजमेर बार का गौरव पूर्ण इतिहास रहा है हमारा ध्येय भी इस बार के गौरव को लगातार बढ़ते रहेना रहेगा,अधिवक्ताओं का सम्मान हमारी प्राथमिकता रहेगी, साथ ही नए कोर्ट में अधिवक्ताओं के चैंबर्स को बढ़ाने के लिए हमें सरकार व प्रशासन में जिस भी बात करनी होगी हम करेंगे, हम वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन व युवा जोश व एक जुटता के साथ मजबूत कार्य करेंगे।
बार और बेंच के मध्य सामंजस्य रहे,इसका हम प्रयास करेंगे
सचिव दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 दिसंबर को बाहर की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, गुप्ता ने कहा कि पारदर्शिता व सुचिता हमारी कार्यकारिणी की प्राथमिकता रहेगी, कार्यक्रम मे कार्यकारणी का आपसी विस्तृत परिचय हुआ व सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव भी रखे, साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगीता शर्मा ने नवनियुक्त जिला बार कार्यकारिणी को बुलवाकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में नवनियुक्त उपाध्यक्ष डॉ गगन वर्मा सोनी, रिजवाना एम खान, संयुक्त सचिव सुमित्रा पाठक, कोषाध्यक्ष भवानी मीणा, पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य रचित कच्छावा,अंजू चौधरी चंद्रशेखर उजपुरिया, महेंद्र कुमार भाटी, लक्ष्मण सिंह,इन्द्र सिंह तंवर,फुरकान शेख, योगेंद्र सिंह,बाबूलाल शर्मा,अशोक कुमार जांगिड़,सहित सभी वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।