नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी ) श्री नगर स्थित चार भुजा मन्दिर में जन सहयोग से 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन कल बुधवार से होगा कथा वाचक आचार्य पंडित सुनील बृज वासी ने बताया कि श्री मद भागवत कथा आरंभ होने से पूर्व प्रातः 10 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुऐ माहेश्वरी भवन स्थित कथा स्थल पर पहुंच कर सम्पन्न होगी कल दोपहर 1 बजे से श्री मद भागवत कथा आरंभ होगी और कथा वाचन आगामी 9 दिनों तक चलेगा भागवत कथा वाचन के दौरान भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव सहित कई लीलाओं के नयनाभीराम झांकियां दिखाई जायेंगी
ब्रेकिंग