नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी ) अखिल भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान द्वारा उदय पुर में अयोजित राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन एवम सम्मान समारोह में नसीराबाद निवासी पण्डित कैलाश शर्मा को लाईफ टाईम एचिवमेंट एवार्ड और ज्योतिष भास्कर अलंकरण से सम्मानित किया गया अखिल भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान तथा महा राणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में उदय पुर के खुश महल चौक ; सिटी पैलेस मे शुक्र वार 13 दिसंबर से रविवार 15 दिसम्बर तक अयोजित होने वाले समारोह में नसीराबाद निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश शर्मा को ज्योतिष /वेद वेदांग एवम पराविद्याओंके क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं के लिए ज्योतिष _मृगांक के अलंकरण से सम्मानित किया गया उल्लेखनीय है कि नसीराबाद निवासी पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष के क्षेत्र में पहले भी अनेक उपलब्धियां अर्जित कर चुके हैं