Logo
ब्रेकिंग
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी का असम के नागांव जिले का दौरा, किसानों और आम... राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल सर्व ब्राह्मण महासभा नसीराबाद की नवीन कार्यकारणी पद ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न अवैध खनन पर हो रही है लगातार कार्यवाही आप ने की अमित शाह को ग्रह मंत्री पद से हटाने की मांग राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे

आप ने की अमित शाह को ग्रह मंत्री पद से हटाने की मांग

भारत भूमि (अजमेर) कार्तिक शर्मा  भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध आज आम आदमी पार्टी अजमेर के कार्यकर्ताओं का रोष फूट पड़ा। प्रदेश उपाध्यक्ष और अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक और एस सी विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया के नेतृत्व में आज अजमेर शहर के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला जला कर और महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन देकर विरोध प्रकट किया।

आदमी पार्टी अजमेर शहर के कार्यकर्ता आज डाक बंगले से पैदल मार्च करते हुए अमित शाह हाय हाय, अमित शाह मुर्दाबाद और अमित शाह इस्तीफा दो के नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अमित शाह का पुतला जला कर अपना रोष प्रकट किया।
पुतला दहन के पश्चात अजमेर कलेक्टर के मार्फ़त महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया गया।
कार्यकर्ताओं द्वारा ये माँग की गई कि या तो अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे अन्यथा महामहिम गृह मंत्री के पद से उन का इस्तीफ़ा लें।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने कहा कि आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सर्व समाज को एक रूपता के सूत्र में पिरोने वाले बाबा साहेब के अपमान से व्यथित है और एक स्वर में अमित शाह से इस्तीफे की माँग करता हैं। या तो अमित शाह अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे अथवा अपने पद से इस्तीफ़ा दें। उन्होंने कहा कि यदि अमित शाह ने माफ़ी नहीं माँगी तो आगामी सभी चुनावों में देश की जनता उन्हें व उन की पार्टी को ऐसा सबक सिखाएगी जिसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे।
एस सी विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान पूरे देश का अपमान है और इस अपमान का बदला सर्व समाज ले कर रहेगा।उन्होंने कहा कि या तो अमित शाह पूरे देश की जनता के सामने माफ़ी मांगे या इस्तीफ़ा दें।
उक्त कार्यक्रम में महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष मीना त्यागी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष राजवीर सिंह , जिला ट्रेड विंग अध्यक्ष हेमंत गहरवार , जिला इवेंट इंचार्ज आफ़ाक अली , महिला विंग जिला सचिव एडवोकेट पूनम मेहरा , ब्लॉक इंचार्ज वरुण तंवर , वार्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत , राकेश कुमार और इंद्र कुमार, शैलेश वर्मा , राजेश नायक , सुनील वाल्मीकि , जितेंद्र तुनगरिया, प्रदीप कुड़िया, विशाल बाकोलिया, चंदू तुनगरिया , जितेंद्र नवल , महेश जाटोलिया, अजय बोहरा , शिवराज मालपुरिया ,मदन खोरवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।