भारत भूमि (अजमेर) राज्य सरकार के आदेशों की पालना में जिले में अवैध खनन के संवेदनशील एवं संभावित क्षेत्रों में अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा जिले में अधिक से अधिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। खनि अभियन्ता श्री पी.के. अग्रवाल ने बताया कि इसकी पालना में एसआईटी सदस्य विभागों (राजस्व, वन, पुलिस, खान एवं परिवहन विभाग) द्वारा माह दिसम्बर में अब तक अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिले की तहसील- पुष्कर, नसीराबाद, रूपनगढ़, पीसांगन, अजमेर के ग्राम-डूमाड़ा, भांवता, रूपनगढ़, श्रीनगर, किशनपुरा सहित अनेक ठिकानों पर औचक दबिश देते हुए खनिज मैसनरी स्टोन, मुर्रम व खनिज बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन में लिप्त पाए गए वाहनों (डम्पर, ट्रैक्टर-ट्रोली) के कुल 19 प्रकरण दर्ज किए जाकर शास्ति राशि 14 लाख 14 हजार 860 रूपए आरोपित की गई है। इनमें कुल शास्ति राशि 10 लाख 70 हजार 160 रूपए की वसूली की जा चुकी है। शेष से वसूली की कार्यवाही की जा रही है। जिले में अजमेर शहर के निकटवर्ती अवैध खनन के संवेदनशील स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग कार्य किया जाकर अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है।
ब्रेकिंग