भारत भूमि (अजमेर) 31 कंबलों का और 11 पैकेट्स रॉशन का वितरण-आज एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था)द्वारा मित्तल अस्पताल के सामने और आगे एरिया में खुले आसमान के नीचे झुग्गियों में अपना जीवन यापन कर रहे 31 गरीब और जरुरतमंदों को कम्बल्स दिए गए ,और 11 महिलाओं को राशन सामग्री भी दी गयी,जिसमे 10 किलो आटा, दाल, तेल,चीनी,पोहा,साबुन,मैदा,बेसन सभी प्रकार के मसाले दिए गए जिन्हें पाकर सभी बहुत खुश हुये,सर्दी के मौसम में आज संस्था के सदस्यों ने 400 कम्बल्स बाटने का लक्ष्य रखा है, संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग ने बताया कि संस्था अति निर्धन और रोड किनारे निवास कर रहे जरूरत मंद के लिए अपने निजी और सहयोग स्तर से 2016 से ही सेवा देती आ रही है,आज सेवा में सहयोग श्री विनोद शेखावत जी का रहा।आज सेवा देने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,बबिता ईनाणी,(अध्यक्ष)नीरू गर्ग अंश उपस्थित थे।
ब्रेकिंग