नसीराबाद(योगेन्द्र बुलचन्दानी)नसीराबाद के कोटा रोड, राधा स्वामी सत्संग न्यास के पीछे स्थित बासक बाबा धाम मन्दिर की और से सोमवार, 6 जनवरी को सुबह नसीराबाद के पांच बत्ती चौराहे पर एवं बासक बाबा धाम पर पोष बडा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। धाम उपासक रणजीत महाराज ने बताया कार्यक्रम के तहत सभी को हलवा व दाल के बड़ों का प्रसाद वितरित किया जायेगा।
ब्रेकिंग