नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम मे रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल द्वारा पथ संचालन निकला गया । भवानी शंकर जोशी ने जानकारी देते हो बताएं की पथ संचलन कार्यक्रम रामपुरा रोड स्थित झुंझार जी महाराज से होते हुए रैगरान मोहल्ला, ईतड मोहल्ला , नाथ मौहल्ला , माली मोहल्ले से रामपुरा रोड सहित अन्य मोहल्लों से पथ संचालन निकला गया । पथ संचालन में ग्रामवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई । पथ संचलन में करीबन आस पास ग्राम के करीब 200 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य रामधन जाट, जिला संघ संचालक गोविंद नारायण जिंदल, विद्या भारती जिला मंत्री भूपेंद्र उबाना, खंड संघ संचालक संदीप अग्रवाल, सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।
ब्रेकिंग