भारत भूमि (अजमेर) ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें सालाना उर्स के मौके पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से मजार शरीफ पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किये ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पायलट की चादर लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सदर आबिद कागजी लेकर पहुंचे अल्पसंख्यक विभाग के राजस्थान के चेयरमैन आबिद कागजी ने सर्किट हाउस एवं दरगाह में पर पायलट का संदेश पढ़कर सुनाया ।
सचिन पायलट साहब की चादर दरगाह में पेश अजमेर शरीफ के खादिम रियासत चिश्ती उर्फ नन्नू भाई ने करवाई
राष्ट्रीय महासचिव पायलट ने संदेश में कहा कि अजमेर दरगाह शरीफ में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (रह.) के 813वें उर्स मुबारक के मौके पर पूरी दुनिया से जियारत के लिए आने वाले जायरीनों को मैं तहे दिल से मुबारकबाद पेश करता हूं। यह दरगाह हमारे वतन की गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक है। हजरत ख्वाजा साहब का मुबारक पैगाम प्रेम, सेवा और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का रहा है। यह रिवायत हमारे मुल्क का कीमती सरमाया है, जिसकी हिफाजत करना हम सबका फरीज़ा है। आइये हम सब मिलकर ख्वाजा साहब की बारगाह में हाथ उठाकर दुआ करें कि मुल्क के अन्दर अमन, शांति और खुशहाली हमेशा बरक्रार रहे और अमन के दुश्मनों की तमाम साजिशें नाकाम हों। मुझे पूरा यकीन है कि दुआ के लिए उठे हुए हाथ खुदा के जात से कुबूलियत ज़रूर हासिल करेंगे।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता पारस पंच नाथूराम सिनोदिया शिव प्रकाश गुर्जर हेमंत भाटी कमल बाकोलिया इंसाफ अली अवधेश पारीक हरि सिंह गुर्जर प्रताप यादव अमोलक सिंह छाबड़ा गिरधर तेजवानी शिव कुमार बंसल आरिफ हुसैन नरेश सत्यवाना सुकेश काकरिया अशोक बिंदल श्याम प्रजापति विपिन बेसिल कुश महेंद्र सिंह रलावता राज नारायण अशोक हमीद चीता गजेंद्र सिंह रलावता हितेश्वरी टांक मनीष चौरसिया रश्मि हिंगोरानी सुनील धानका मनीष सेठी अंकित घारु राकेश शर्मा अंकुर त्यागी कैलाश कोमल श्रवण गुर्जर इकबाल छीपा शक्ति सिंह रलावता राजेंद्र वर्मा अहमद हुसैन अकरम कुरैशी शाहबाज खान हेमंन्द्र सिंह मऊ सौरभ यादव मीना यादव मुख्तार नवाब इफ्तिखार सिद्दीकी कलीम कुरेशी भोला कटारिया नीरज यादव निर्मल बेरवाल राजीव सिंह कच्छावा पप्पू काठात अली अकबर अरशद इंसाफ अमजद काठात इकबाल मंसूरी सोहन मेंवाडा इतिखाब आलम एस एम अकबर अब्दुल फरहान यूनुस खान सलीम खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।