नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)नसीराबाद में रविवार को पेंशन समाज का 70 वर्षीय पेंशनर सम्मान समारोह आयोजित हुआ । नसीराबाद पेंशन समाज के अध्यक्ष गजानंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा नसीराबाद द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 70 वर्षीय पेंशनरों का सम्मान समारोह का आयोजन आदि गौड़ ब्राह्मण समाज की धर्मशाला, गांधी चौक मैं हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कश्मीरसिंह जिला अध्यक्ष अजमेर के सानिध्य में एवं विशिष्ट अतिथि नंदलाल गुप्ता व रीटा गुप्ता रहे । कार्यक्रम में श्री मति अनिता मित्तल भू.पू, चैयरमेन नगर पालिका हाऊसिंग बोर्ड, जिला संरक्षक के. सी. टेलर, जिला उपाध्यक्ष ए. पी. गौड़, जिला मंत्री बिशनदास हंसराजानी, जिला कोषाध्यक्ष सुरेशचन्द शर्मा, रोहिताक्ष शर्मा, प्रदीपजी मित्तल (कुन्ना), डॉ. विनायक गौड़ एवं गोविन्द जिन्दल, विजयकुमार मेहरा, राजेश शर्मा (ट्रांसपोर्ट व्यवसायी), सुशील गदिया कटक मण्डल नसीराबाद, नसीराबाद उप कोषाधिकारी मोनू जैन, राजीव बिन्दल व जिले की उपशाखाओं के अध्यक्ष रहे । अध्यक्ष गजानन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत माला , दुपट्टा व शाल के साथ किया गया। वही 70 वर्षीय पेंशनरों का स्वागत भी माला , शाल व छाता भेंट करने के साथ किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित पत्रकार जावेद खान , दिलिप राय, हसन रिजवान, मुकेश वैष्णव, दिलिप सैन, श्याम सांखला व योगेन्द्र बुलचन्दानी का भी पेशनर समाज की और से पेन, डायरी व टुपट्टे के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी अतिथियों ने पेंशनर समाज की और से वर्ष भर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम में काफी संख्या में नसीराबाद सहित आस पास के ग्रामीण अंचल के भी पेंशनर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोज का आयोजन हुआ।
ब्रेकिंग