नसीराबाद( योगेन्द्र बुलचन्दानी ) स्थानीय धोबी मोहल्ला स्थित श्री नागेशवर महादेव मन्दिर मे शनिवार क़ो पोषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस मे शामिल होकर श्रद्धालुओ ने धर्म लाभ अर्जित किया हर वर्ष की तरह पौष महीने में मनाया जाने वाला पौष बड़ा , का कार्यक्रम मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया इस मौके पर मंदिर मे दाल के नमकीन बड़े, पकोड़े सहित स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर भक्त जनों में पोषबड़ा का वितरण किया गया मन्दिर के पुजारी बालमुकुंद शर्मा ने बताया की मन्दिर मे सभी देवी देवताओं का श्रंगार किया गया महाराज के अनुसार सुबह 11:15 बजे आरती की गई तत्पश्चात् पोषबड़ा हेतु बनाये गये दाल के पकोड़े व तिलपट्टीआदि का भोग लगा के प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर सिन्धी समाज के पुनीत मोटवानी, नरेश (नारू) रामचन्दनी , जोनी कृपलानी दिलीप भोजवानी, रोहित पहलवानी , राजा कृपलानी,योगेश बुलचन्दनी, मुकेश संगतानी, टिंकू नेहलानी सहित बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु जन मौजूद रहे
ब्रेकिंग