Logo
ब्रेकिंग
जिला कलक्टर ने ली लू, तापघात व मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारियों के संबंध में बैठक, अधिकारियों को... नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ, संपूर्ण संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ- द... मुस्लिम समाज का पांचवां इज्तेमाई निकाह सम्मेलन हुआ शुरू सिन्धु दर्शन उत्सव का ऑनलाइन पंजीयन 30 अप्रेल तक धार्मिक आयोजन 5 से 8 जून तक लेह लद्धाख में 44 करोड़ से होगा नालों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत... भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपाइयों ने किया अंबेडकर सर्किल पर सफाई के बाद दीपदान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम *चम्पालाल महाराज से लिया आशीर्वाद उपखंड क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों श्रद्धा पूर्वक मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव पूर्व संध्या पर हनुमान... श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर मनाया हनुमान जन्मोत्सव, लगाई 56 भोग की झांकी

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया बुधवाड़ा शिविर का निरीक्षण, एग्रीस्टैक योजना से जोड़ें सभी किसानों को- जिला कलक्टर

अजमेर (भारत भूमि) जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बुधवाड़ा में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने फॉर्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। समस्त किसानों को आवश्यक रूप से एग्रीस्टैक योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। इससे सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त होता रहेगा।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि एग्रीस्टैक योजना के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प आयोजित हो रहे है। यह सरकार कि महत्वकांक्षी परियोजना है। आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान का दस्तावेज है उसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड कृषकों के डेटाबेस का दस्तावेज है। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं उपस्थित शिविर प्रभारी से नियमित शिविरों की मॉनिटरिंग करते हुए अधिकाधिक फॉर्मर रजिस्ट्री पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग संबंधी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करें। ई केवाईसी करावें, टीकाकरण सुनिश्चित करें एवं पशु विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्राी मंगला पशु बीमा योजना के तहत अधिकाधिक पशुपालकों के पशुधन का बीमा कर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने को कहा। समाज कल्याण विभाग को शिविर में आने वाले पात्रा आगंतुकों के पेंशन सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा उपखण्ड अधिकारी पीसांगन श्री राजीव बड़गूजर के साथ निक्षय पोषण योजना के लाभार्थी श्री ओमप्रकाश एवं श्री शिव करण को पोषण किट भी वितरित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई। आधार कार्ड अपडेशन के कार्य मे तेजी लाने के लिए कहा गया।

इस दौरान सरपंच श्री जगदीश गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा सहित संबंधित अधिकारी, किसान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।