Logo
ब्रेकिंग
महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन समाज सेवा को रहा समर्पित और हर वर्ग को जोड़ा मुख्यधारा से, पूर्व आरसीए... निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन शनिवार 12अप्रैल को सिन्धी भाषा दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया पोस्टर का विमोचन सिन्ध प्रान्त भारत में नहीं पर मातृ भाषा सिन्धी आत्मा में है - निरंजन शर्मा, सिन्धी भाषा मान्यता दिव... हनुमान जन्मोत्सव पर 251 आसनों पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन कल महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली विशाल शोभा यात्रा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे श्री राम शोभा यात्रा व भगवा रैली का आयोजन अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक महेन्द्र कुमार चौधरी का किया स्वागत कांग्रेस की श्रीनगर और पीसांगन ब्लॉक की संयुक्त बैठक का आयोजन कल नसीराबाद के गुर्जर धर्मशाला में राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ अजमेर की कार्यकारिणी की हुई घोषणा, नरेश अध्यक्ष

राजकीय आई टी आई में अधीक्षक के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) राजकीय आई टी आई नसीराबाद मे शनीवार को अधिक्षक राजेश बंसीवाल के तबादला होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  राजकीय आई टी आई के अनुदेशक सुरेन्द्र कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आई टी आई के अधीक्षक राजेश बनसीवाल का स्थानान्तरण बनेडा जिला भीलवाडा आई टी आई मे हो गया है तथा टोडारायसिह से स्थानांतरित होकर नसीराबाद आई टी आई मे अधीक्षक पद पर आये सागर सिह गुर्जर ने पद भार गहण किया।इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम मे मुख्य आतिथ्य सुशील कुमार जैन कवाड एव विशेष अतिथि शैलेन्द्र माथुर अजमेर आई टी आई से एवमआरिफ मुगल थे इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे सर्व प्रथम सरस्वती माता की पूजा अर्चना के बाद अधीक्षक का पद भार ग्रहण करने वाले सागर सिह गुर्जर एवम समूह अनुदेशक सुधीर शर्मा, यू डी सी प्रेम लाल गुजर, का माला और जोधपुरी साफा पहनाकर स्वागत किया गया वहीं आई टी आई के समस्त स्टाफ ने पूर्व अधीक्षक राजेश बनसीवाल को माला साफा पहनाकर एव गिफ्ट देकर विदाई दी ,बनसीवाल ने कहा की सब मेहनत से कार्य करते रहे एव सेवा कार्य से कभी पीछे नही हटे जब भी मेरी जरूरत पडे तो आधी रात को आप मुझे याद करना मै इस आई टी आई के लिए हमेशा तैयार रहूंगा मै नसीराबाद की समस्त जनता , मीडिया कर्मियों और, समस्त कमेटी सदस्यो को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं क्योकि इन्होने मुझे हमेशा सहयोग दिया है , इस अवसर पर नव नियुक्त अधीक्षक सागर सिह गुर्जर ने कहा है कि मै इस आई टी आई मे अधीक्षक पद पर रहकर यहां की कमीयो को दूर करने की पूरी कोशिश करूगा जिससेकि आई टी आई ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके ,इस दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड रोवर रेजर नसीराबाद दारा भी सागर सिह गुर्जर, राजेश बनसीवाल, सुधार शर्मा, प्रेम लाल जी गुर्जर का माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया ,मुख्य आतिथी सुशील कुमार जैन एव आरिफ जी मुगल ने पाने के पाईप तीन फूट इस आई टी आई को भेट करने की घोषणा की है ओर कहा पाईप से पौधो को पानी देने मे पूरी सुविधा रहेगी इस दौरान अधीक्षक सागर सिह गुर्जर ने दोनो का माला पहनाकर स्वागत ओर धन्यवाद ज्ञापित किया , कार्यक्रम मे देवेंद्र कुमार और भामाशाहो का योगदान सराहनीय रहा कार्यक्रम मे कल्याण सिह रावत, मसूदा आई टी आई के समूह अनुदेशक, देवेन्द्र कुमार वर्मा,सुरेन्द्र सिंह रावत, कालू राम,ओमप्रकाश, युद्धिटर वैष्णव, सोनू, हर्ष, रूपेश,केसर सिह तवर, आदि मौजूद रहे

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।