Logo
ब्रेकिंग
सिन्धु दर्शन उत्सव का ऑनलाइन पंजीयन 30 अप्रेल तक धार्मिक आयोजन 5 से 8 जून तक लेह लद्धाख में 44 करोड़ से होगा नालों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत... भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपाइयों ने किया अंबेडकर सर्किल पर सफाई के बाद दीपदान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम *चम्पालाल महाराज से लिया आशीर्वाद उपखंड क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों श्रद्धा पूर्वक मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव पूर्व संध्या पर हनुमान... श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर मनाया हनुमान जन्मोत्सव, लगाई 56 भोग की झांकी आवासीय योजना के सभी भूखंड पत्रकारों के लिए आरक्षित करने की मांग, अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजें... महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन समाज सेवा को रहा समर्पित और हर वर्ग को जोड़ा मुख्यधारा से, पूर्व आरसीए... निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन शनिवार 12अप्रैल को

आवासीय योजना के सभी भूखंड पत्रकारों के लिए आरक्षित करने की मांग, अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा से की मुलाकात

अजमेर (भारत भूमि)– अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने मंगलवार को देर रात नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात कर मांग की है कि मौजूदा पत्रकार काॅलोनी के नजदीक प्रस्तावित नई आवासीय योजना के सभी भूखंड पत्रकारों के लिए ही आरक्षित रखे जाएं । वह एक दिवसीय अजमेर प्रवास पर थे ।

अजयमेरु प्रेस क्लब के एक शिष्टमंडल ने खर्रा से मुलाकात कर अजमेर शहर के पत्रकारों की आवासीय समस्या पर विस्तार से चर्चा की । उन्हें बताया गया कि इस नई आवासीय योजना में करीब एक सौ भूखंड हैं । इनमें से पत्रकारों के लिए मात्र 33 भूखंड ही आरक्षित किए गए हैं । जबकि इस योजना में भूखंड हासिल करने के लिए 124 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों ने आवेदन किया है । सभी पात्र आवेदकों को भूखंड मिल जाएं , इसके लिए सभी भूखंड पत्रकारों के लिए आरक्षित करना आवश्यक हो गया है । अन्यथा कई लोगों को भूखंड मिल ही नहीं पाएंगे ।

गुंजल ने उन्हें बताया कि राज्य स्तरीय आवास समिति की बैठक में यह नीतिगत निर्णय भी हो गया था कि डी.डी.पुरम आवासीय योजना में जिन 31 पत्रकारों को भूखंड आवंटित किए गए थे , उन सभी को भी प्रस्तावित पत्रकार काॅलोनी में ही स्थानांतरित कर दिया जाएगा । इसकी सूचना बैठक के दौरान ही श्री मीणा ने तत्कालीन आयुक्त अक्षय गोदारा को फोन करके बता दी थी । ऐसा निर्णय लेने का कारण बताया गया था कि डी.डी.पुरम शहर से 18 किलोमीटर दूर है । ऐसे में रात 2.30-3.00 बजे अखबार के दफ्तर में अपनी ड्यूटी समाप्त करके जाना बहुत दुश्वार होगा । खासतौर पर सर्दी के मौसम में देर रात इतना लम्बा सफर तय करके अपने घर जाना बहुत ही कष्टकारी होगा ।

यह मांग भी की गई कि नई पत्रकार काॅलोनी के गठित आवंटन समिति में पत्रकार संगठनों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए । ऐसा नहीं होने पर कई फर्ज़ी लोग भी भूखंड हासिल कर लेंगे । पिछले कई मौकों पर पाया गया कि अखबार मालिक अपने चहेतों और जीहुजूरी करने वालों को फर्ज़ी सर्टिफिकेट देकर उपकृत करते रहे हैं । ऐसे फर्ज़ी लोगों की रोकथाम के लिए पत्रकार संगठनों को प्रतिनिधित्व देना आवश्यक हो जाता है । ऐसे आवेदन समिति के समक्ष पेश किए जाएंगे तो पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि पहचान कर लेंगे ।2002 में पत्रकार काॅलोनी के गठित समिति में अजयमेरु प्रेस क्लब को प्रतिनिधित्व दिया गया था । श्री खर्रा ने सभी मांगों को गम्भीरता से सुना और कहा कि वह जयपुर पहुंच कर अधिकारियों से बात करके उचित समाधान निकालने का प्रयास करेंगे । शिष्टमंडल में सत्यनारायण जाला और सुदेश चंद्र शर्मा भी शामिल थे ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।