भारत भूमि (अजमेर)– राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर व सभी घटकों ने आज भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश जी को निमंत्रण से की ।
निमंत्रण करने वालो में महासभा अध्यक्ष सुदामा शर्मा , गोविंद पांड्या,अनिल भारद्वाज, सुभाष शर्मा,विष्णुदत्त शर्मा,दिनेश शर्मा,बृजेश पांडे,अशोक शर्मा,राजीव शर्मा,लोकेश भिंडा, मुकेश त्रिपाठी,गोपाल शर्मा ,ओम पारीक,सुशील पारीक,देवेंद्र त्रिपाठी, आशीष शर्मा,नरेश मुदगल,अजय शर्मा, महेश ओझा,एच पी शर्मा,अंजनी कुमार शर्मा,भोला नाथ आचार्य, रमेश चंद जोशी,अनिल कुमार जोशी ,देवकी नंदन दाधीच ,सुरेश शर्मा,अमित भूषण शर्मा ,बृजेश गौड़,डॉ कुलदीप शर्मा,पल्लव शर्मा,डॉ रामनिवास शर्मा,आभा भारद्वाज, भावना पारीक,संगीता शर्मा,सुलोचना शुक्ला,राधिका भिंडा, प्रमिला पचौरी, अरुणा शर्मा सहित समाज के गणमान्य सदस्य व माता बहनें उपस्थित थी।
भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के महोत्सवके दूसरा कार्यक्रम दिनांक 23/4/25 को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर राजस्थान ब्राह्मण महासभा व मेट्रो मास जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में वैशाली हॉस्पिटल अजमेर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है अध्यक्ष सुदामा शर्मा ने अधिक से अधिक बंधुओं को इस शिविर का लाभ लेने की अपील की।