जलभराव की समस्या का होगा अंत, आमजन को मिलेगी राहत – देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष ने किया वार्ड 5,6 में 2.14 करोड़ की लागत से नाला निर्माण का शुभारंभ, क्षेत्र में नहीं भरेगा पानी, हजारों लोगों को मिलेगी राहत
अजमेर (भारत भूमि)– विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या का निराकरण करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। क्षेत्र में 40 करोड़ रूपये की लागत से नालों का निर्माण किया जा रहा है। नाला निर्माण, कच्चे नाले पक्के होने और पानी की निकासी का रूट निश्चित होने से विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा एवं अन्य जल का भराव नहीं होगा। नाला निर्माण पूरा होने से क्षेत्र के कई हिस्सों को समस्या से मुक्ति मिलेगी। हजारों लोगों को इससे राहत मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को वार्ड 5,6 में 2.14 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि हर साल बारिश में अजमेर उत्तर क्षेत्र में जलभराव की समस्या आती है। इस समस्या के स्थायी निराकरण के लिए काम किया जा रहा है। राज्य सरकार की बजट घोषणा, नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के तहत अजमेर उत्तर क्षेत्र में 40 करोड़ रूपये की लागात से नालों का निर्माण किया जा रहा है। यह नाले अजमेर उत्तर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बनाए जा रहे है। इनके निर्माण से क्षेत्र को जलभराव से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र सशक्त, सुव्यवस्थित एवं आधुनिक शहर बनेगा। सरकार ने अजमेर को प्राथमिकता के साथ बजट उपलब्ध करवाया है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। इसके लिए सरकार ने गत दोनों बजटों में पर्याप्त महत्त्व दिया है। क्षेत्र में विकास की गंगा अनवरत बहती रहेगी। विकास कार्य एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। सरकार की मन्शा स्थाई ढ़ांचागत निर्माण करने की है। शहर के ड्रेनेज सिस्टम तथा सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रूपये की राशि उपलब्ध करवाना इन मन्शा को मूर्त रूप देने का द्यौतक है। प्रत्येक विकास कार्य के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़ी हुई सुविधाओं पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए जेएलएन चिकित्सालय मे विधानसभा अध्यक्ष हेल्प डेस्क स्थापित की गई। इसके माध्यम से मरीजों तथा परिजनों की सहायता की जाती है। सप्ताह के सातों दिन चौबीस घण्टे हेल्प डेस्क से लगातार आमजन लाभान्वित हो रहे है। अल्प समय में ही 3 हजार से अधिक व्यक्तियों की सहायता की गई है।
उन्होंने कहा कि जेएलएन चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में नवीनतम तकनीक युक्त आधुनिक सुविधाओं से उपचार सुनिश्चित करने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इसके भवन के लिए 50 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई है। इससे भवन का जीर्णोद्धार एवं उन्नयन होगा। इसी प्रकार विकास के विविध आयामों के माध्यम से आमजन का जीवन आसान बनाने की दिशा में आगे भी कार्य जारी रहेंगे।
इस अवसर पर पार्षद श्री अजय वर्मा, श्री सुल्तान सिंह, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री पंकज सिंह, श्री अवतार किशन, वर्षा कंवर, श्री सुरेश नवाल, श्री दीपक शर्मा, श्री महेंद्र सिंह बोराज, श्री सीता राम शर्मा, नीरज पारीक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।