अजमेर (भारत भूमि)— मंगलवार को एम. एल. डी. इंटरनेशनल एकेडमी में ग्रीष्म ऋतु के आगमन के तहत ‘समर फिस्टा’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एम. एल. डी. मेमोरियल संस्थान के सचिव श्रीमान चन्द्र प्रकाश जी दुबे, टी. टी. कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमान् रामलाल जी वर्मा, प्राचार्य ब्रह्मानंद जी शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों व प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता कुमावत द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्चात अध्यापिका सीमा शर्मा एवं सभी शिक्षकों द्वारा श्रीमान् चन्द्र प्रकाश जी दुबे एवं अन्य अतिथियों का स्वागत तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
‘समर फिस्टा’ के इस आयोजन में सर्वप्रथम प्राइमरी सेक्शन (एल. के. जी., यू. के. जी., प्रेप) की कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भाग लिया गया । इस फैंसी ड्रेस कंपटीशन में सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के फलों जैसे- आम, सेव, तरबूज, स्ट्रॉबेरी, आदि बनकर अपनी प्रस्तुति दी। इसमें जज की भूमिका सुनीता पारीक व दक्षता शर्मा ने निभाई।
इस प्रतियोगिता में ग्रुप-ए में प्रथम स्थान एल. के. जी. कक्षा की छात्रा विष्णुप्रिया ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान समृद्धि पारीक तथा तृतीय स्थान अथर्व शर्मा ने प्राप्त किया। ग्रुप-बी में प्रथम स्थान कार्तिक चौहान ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन के पश्चात सभी विद्यार्थियों को फ्रूट कॉर्नर पर मुख्य अतिथियों द्वारा फ्रूट सैलेड वितरित किया गया।
तत्पश्चात सीनियर कक्षाओं (कक्षा 3 से 9) की आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों द्वारा पेपर एवं क्ले का प्रयोग करते हुए ग्रीष्म ऋतु में उपयोगी फल एवं सामग्रियों के सुंदर व क्रिएटिव मॉडल्स बनाए। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका ज्योति साहू और निकिता पारीक ने निभाई।
इस प्रतियोगिता में ग्रुप-ए (कक्षा 3 से 5) में प्रथम स्थान – कार्तिक वर्मा, द्वितीय स्थान – रुद्राक्ष जैतवाल, तृतीय स्थान – अविका दुबे ने प्राप्त किया।
ग्रुप-बी (कक्षा 6 से 9) प्रथम स्थान – रशनी रॉय, द्वितीय स्थान – माही शर्मा, तृतीय स्थान – ट्विंकल साहू और गुनांश विजयवर्गीय ने प्राप्त किया।
इसके पश्चात सभी बच्चों को गार्डन में ले जाकर विभिन्न प्रकार के खेल खिलाए गए तथा डांस गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
इसी के साथ कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी बच्चों को जूस कॉर्नर पर सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा जूस वितरित किया गया। संस्थान के सचिव श्री चंद्र प्रकाश दुबे ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को अपने जीवन को उमंग वह उत्साह के साथ जीने की प्रेरणा दी।
साथ ही प्रधानाचार्या संगीता कुमावत द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सोनाली राठी व अतुल राठी द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी की भूमिका रामराज कुम्हार व प्रगति जोशी ने निभाई।