Logo
ब्रेकिंग
न्यू नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय निःशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 13 मई से 19 मई... नगर में निषेधाज्ञा लागू, तेज लाईटिंग, आतिशबाजी और डीजे पर प्रतिबन्ध अजमेर में केन्द्र व राज्य के निर्देशों की सख्त पालना सुनिश्चित करें-देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष ने जिल... माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चाचियावास अजमेर में मातृत्व दिवस के अवसर पर स्पर्श 2025 का हुआ आयोजन आकार ले रहा है अपना आईटी पार्क, बड़े-छोटे भूखण्ड और सुविधाएं होंगी, नामी कंपनियां आएगी, विधानसभा अध्य... एम. एल. डी. इंटरनेशनल केकड़ी में हुआ ‘समर फिस्टा’ का आयोजन लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की नई कार्यकारिणी की घोषणा धूम धाम से समापन हुआ सर्व ब्राह्मण महा सभा द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का अजमेर प्रगति के पथ पर अग्रसर-देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सड़क निर्माण कार्यों का किय... इंटक दिवस के उपलक्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ परिवार अजमेर मंडल द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन क...

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चाचियावास अजमेर में मातृत्व दिवस के अवसर पर स्पर्श 2025 का हुआ आयोजन

भारत भूमि (अजमेर)– माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, चाचियावास, अजमेर में स्पर्श 2025, का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों की माताओं को आमंत्रित किया गया। माताओं का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंट करके किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजीव कुमार मिश्रा एवं विद्यार्थियों की दादी नानी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

प्रधानाचार्य ने मातृत्व शक्ति को संबोधित करते हुए कहा की “जिस प्रकार बिना प्रतिमा के मंदिर एवं बिना हृदय के शरीर संभव नहीं है , वेसे हि मनुष्य जीवन माँ के बिना संभव नहीं है। “ विद्यार्थी हार्दिक शर्मा ने सभी माताओं के स्वागत मे अपने विचार व्यक्त किए , कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य कविता गीत की प्रस्तुतियाँ दी। माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए क्लू डांस तथा रैम्प वॉक की प्रतियोगिता रखी गई। क्लू डांस प्रतियोगीता मे प्रथम स्थान श्रीमती सुशीला , द्वितीय स्थान श्रीमती गीता , तृतीय स्थान श्रीमती सीमा ने प्राप्त किया तथा रैम्प वॉक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती सुशीला, द्वितीय स्थान श्रीमती मनीषा, तृतीय स्थान श्रीमती पूजा शर्मा ने प्राप्त किया। निर्णायका महोदया वर्तिका माथुर एवं विजय लक्ष्मी जैन रहीं। प्रधानाचार्य द्वारा स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कक्षा एक की अविशी बंसल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका सुनीता गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका तृप्ति बाहेती, रंजना यादव , हर्षिता सोनी, श्वेता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।