Logo
ब्रेकिंग
न्यू नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय निःशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 13 मई से 19 मई... नगर में निषेधाज्ञा लागू, तेज लाईटिंग, आतिशबाजी और डीजे पर प्रतिबन्ध अजमेर में केन्द्र व राज्य के निर्देशों की सख्त पालना सुनिश्चित करें-देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष ने जिल... माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चाचियावास अजमेर में मातृत्व दिवस के अवसर पर स्पर्श 2025 का हुआ आयोजन आकार ले रहा है अपना आईटी पार्क, बड़े-छोटे भूखण्ड और सुविधाएं होंगी, नामी कंपनियां आएगी, विधानसभा अध्य... एम. एल. डी. इंटरनेशनल केकड़ी में हुआ ‘समर फिस्टा’ का आयोजन लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की नई कार्यकारिणी की घोषणा धूम धाम से समापन हुआ सर्व ब्राह्मण महा सभा द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का अजमेर प्रगति के पथ पर अग्रसर-देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सड़क निर्माण कार्यों का किय... इंटक दिवस के उपलक्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ परिवार अजमेर मंडल द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन क...

अजमेर में केन्द्र व राज्य के निर्देशों की सख्त पालना सुनिश्चित करें-देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश, आपातकाल के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाए, संदिग्धों पर पूरी नजर रखें

अजमेर (भारत भूमि)– विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिला प्रशासन व पुलिस को निर्देश दिए है कि आपातकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर केन्द्र व राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराई जाए। संदिग्ध व्यक्तियों पर पूरी नजर रखी जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि प्रशासन का पूरा सहयोग करें। अपने आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखें। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी शेयर ना करें।विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में बैठक लेकर अजमेर में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के बारे में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि देश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा और नागरिकों को हानि से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। कहीं किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है। अजमेर में भी केन्द्र व राज्य सरकार से निरंतर प्राप्त होने वाले निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कराई जाए। प्रशासन, पुलिस, नागरिक सुरक्षा, पानी, बिजली, नगर निगम, अग्निशमन एवं अन्य सभी संबंधित विभाग अपनी तैयारी पूरी रखें।

उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि अजमेर में संदिग्ध व्यक्तियों पर पूरी नजर रखें। बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी रखा जाए। कहीं भी किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नजर आने पर सख्ती से एक्शन लिया जाए। प्रशासन पूर्व सैनिक, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट, एनएसएस व स्काउट गाइट को भी तैयार रखे ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जा सके।

देवनानी ने आमजन से भी अपील की कि वर्तमान हालात में प्रशासन व पुलिस का पूर्ण सहयोग करें। अपने आसपास नजर बनाए रखें। संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। मॉकड्रिल व ब्लैक आउट में पूर्ण सहयोग करें। यह हम सबकी जिम्मेदारी है। हम सभी मिलकर राष्ट्र सेवा के संकल्प को पूरा करें।

देवनानी ने निर्देश दिए कि इसके साथ ही शहर में सुरक्षा के लिए की जा रही पुलिसिंग को भी सख्त रखा जाए। बैठक में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।