महाराणा प्रताप जयंती समारोह के तहत सम्पन्न हुई विविध प्रतियोगिताएं जुलूस निकाला गया और शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया
मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी भंवर सिंह पलाड़ा एवं क्षेत्रीय विधायक राम स्वरूप लांबा ने राजपूत समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित
नसीराबाद( योगेन्द्र बुलचन्दानी ) स्थानीय गांधी चौक क्षेत्र स्थित रामचन्द्र धर्मशाला मे रविवार को महाराणा प्रताप जंयती समारोह धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जुलूस निकाला गया और फ्राम जी चौक स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे देश के अमर शहीदो को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी भंवर सिंह पलाड़ा एवं क्षेत्रीय विधायक राम स्वरूप लांबा थे जबकि अध्यक्षता गोवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा की गई।राजपूत समाज के भारत सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित विधान सभा क्षेत्र स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई ,कार्यक्रम में समाज के 208 बच्चों ने भाग लिया , सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में थी । 8-12 , 12-16 व 16-20 आयु वर्ग में थी । प्रत्येक आयु वर्ग मे प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । विशाल सिंह , भानुप्रताप सिंह , नंदिनी राठौड़ , मानसी गौड , द्विव्यांशी कँवर , हेमेन्द्र सिंह , हर्षवर्धन सिंह , त्रिदेव सिंह , तनुश्री राठौड़ इस प्रतियोगिता के विजेता रहे । मुख्य अतिथि भँवर सिंह पलाडा , एवं स्थानीय विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और कार्यक्रम को सम्बोधित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया जंयती समारोह में उपस्थित अतिथियों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को महाराणा प्रताप के संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया कार्यक्रम के पश्चात धर्मशाला स्थित समारोह स्थल से फ्राम जी चौक स्थित शहीद स्मारक तक एक विशाल जुलूस निकाला गया , जुलूस में ढोल व बैंड बाजों के साथ व महाराणा प्रताप के गगन भेदी जयकारे लगाते हुए राजपूत समाज के लोग चल रहे थे जुलूस पांच बत्ती चौराहे,मुख्य बाजार , हनुमान चोक से होते हुए फ्राम जी चौक स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित हो गया यहां पर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं हाल ही में सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले वीर शहीदों को भी पुष्पांजलि अर्पित कर भाव भीनी श्रदांजलि दी गई। इस दौरान झडवासा सरपंच भँवर सिंह , देराँठू सरपंच विजेन्द्र सिंह , पंचायत समिति सदस्य गोविन्दसिंह , पुर्व सरपंच गोवर्धन सिंह रामपुरा , चतर सिंह , पुर्व सरपंच महावीर सिंह लवेरा , कुलदीप सिंह कालेसरा , जय सिंह नूरियावास , हरिसिंह नान्दला , दौलत सिंह ढाल , नरेन्द्र सिंह देवलिया , राजेन्द्र सिंह,जितेन्द्र सिंह बनेवडा,शंकर सिंह बेवंजा , प्रदीप सिंह बनेवडा इत्यादि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग सम्मिलित हुए ।