Logo
ब्रेकिंग
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे श्री राम शोभा यात्रा व भगवा रैली का आयोजन अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक महेन्द्र कुमार चौधरी का किया स्वागत कांग्रेस की श्रीनगर और पीसांगन ब्लॉक की संयुक्त बैठक का आयोजन कल नसीराबाद के गुर्जर धर्मशाला में राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ अजमेर की कार्यकारिणी की हुई घोषणा, नरेश अध्यक्ष श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में 12 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से भाजपाइयों ने धर्म कार्य एवं सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया भाजपा का स्थापना दिवस पंचांग विमोचन, सामूहिक छेज, भव्य आतिशबाजी व संतों के आर्शीवचन, आरती पल्लव प्रार्थना के साथ समापन, आद... पुदुचेरी के पूर्व उप राज्यपाल एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता गोविन्द सिंह गुर्जर की पुण्य तिथि मनाई अखिल भारतीय सिंधी बोली साहित्य सभा व सिंधी अकादमी दिल्ली द्वारा घनश्याम ठारवानी भगत को संस्था द्वारा... समाज जो अक्स ने मचाई धूम, फिल्मी अन्दाज में सिन्धी लेडीज क्लब ने किया नाट्य मंचन

पत्नी को गिफ्ट करने के लिए करवाता था चेन स्नेचिंग… मंगल-शनिवार को करते थे लूट, मिलता था 1000 का इनाम; हैरान कर देगी कहानी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में चोरी का अजीब मामला सामने आया है. यहां दो बदमाश महिलाओं की चेन लूट कर फरार हो जाते थे. वह इन वारदातों को मंगलवार और शनिवार को अंजाम देते थे. हैरत की बात यह है कि दोनों बदमाश लूटी हुई सोने की चेन अपने तीसरे साथी को एक हजार रुपये के इनाम पर दे देते थे. तीसरा बदमाश अपनी पत्नी को सोने की चेन गिफ्ट करने के लिए उनसे चेन स्नेचिंग कराता था.

जयपुर की सांगनेर पुलिस ने दो चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का मुख्य सरगना फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पकड़े गए बदमाशों ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस से बचने के लिए दोनों बदमाश अलग-अलग बाइकों से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया करते थे. उन्हें यह बाइकें मुख्य सरगना उपलब्ध कराता था. पुलिस ने आरोपियों से चार सोने की चेन बरामद की हैं.

चेन स्नेचिंग के लिए मिलता था एक हजार का इनाम

जयपुर के सांगनेर इलाके में महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ने से पुलिस ने अभियान चलाया. इस बीच सांगनेर पुलिस ने टोंक निवासी दीपक चौधरी और राजेंद्र चौधरी को चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह धारासिंह के लिए चेन स्नेचिंग का धंधा करते हैं. उसके कहने पर वह महिलाओं की सोने की चेन लूटते हैं. इसके बदले धारासिंह उन्हें 1 हजार रुपये इनाम के देता है.

मंगल-शनिवार को करते थे लूट

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार और शनिवार को महिलाएं श्रंगार करके मंदिर जाती हैं. इसलिए वह इन दोनों दिनों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि वह बाइक के जरिए वारदात किया करते थे और हर घटना में बाइक दूसरी होती थी. वह ऐसा पहचान न होने की वजह से किया करते थे. यह बाइकें उन्हें धारासिंह उपलब्ध कराता था. वह इन बाइकों को परिचितों से मांग कर लाता था.

पत्नी को गिफ्ट करने के लिए कराता था लूट

आरोपी दीपक और राजेंद्र ने बताया कि वह पहले मोबाइल चोरी करते थे. एक दिन उनकी शराब के ठेके पर धारसिंह से मुलाकात हुई. वह दोनों टोंक के रहने वाले हैं और धारासिंह भी वहीं का रहने वाला है. इसलिए तीनों में दोस्ती हो गई. धारासिंह ने उनसे मोबाइल की जगह चेन स्नेचिंग करने की सलाह दी, उसके एवज में उन्हें लूटी गई चेन के बदले 1 हजार रुपये इनाम का लालच दिया. दोनों लोग धारासिंह के लिए काम करने लगें. आरोपियों ने बताया कि धारासिंह लूटी हुई चेन अपनी पत्नी को गिफ्ट लिया करता था. पुलिस ने उनके कब्जे से चार सोने की चेन बरामद की हैं.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।