छलकने को तैयार बीसलपुर बांध, जलस्तर में हुई इतनी बढ़ोतरी
अजमेर: बीसलपुर ओवरफ्लो होने में बस एक मीटर दूर है। बांध में 82 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की गई है। बहुत जल्द ही बीसलपुर बांध फुल हो सकता है। ओवरफ्लो होने के बाद बीसलपुर बांध के गेट खोले जाएंगे। फिलहाल बांध में 314.51 मीटर तक जलस्तर रिकार्ड किया गया है। अब जल संसाधन विभाग बांध के गेट खोलने की तैयारी में जुटा है।हालांकि बीसलपुर पर स्काडा सिस्टम से एक क्लिक से बांध के गेट खोले जाएंगे। पहली बार बांध पर स्काडा सिस्टम का उपयोग 2022 में किया था,तब एक क्लिक में बांध के गेट खोले गए थे। नदियों से पानी की आवक पर कम्प्यूटर में सीधे दर्ज हो गई है। 3 करोड 50 लाख की लागत स्काडा सिस्टम तैयार किया था. सभी 18 गेटों पर बीसलपुर बांध प्रशासन ने कैमरे लगाए हुए है, ताकि नियंत्रण कक्ष में एलईडी स्क्रीन पर इंजीनियर देख सके। बांध के ओवरफ्लो से पहले दर्जनभर गांवों को अलर्ट किया है।