अजमेर : (भारत भूमि) – बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया । विद्यार्थियों जलभराव की संभावित अनहोनी घटना से बचाने एंव विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को देखते हुए अजमेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने आज बुधवार को एक आदेश जारी करके जिले की सरकारी एंव गैर सरकारी विद्यालयों में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कल गुरूवार को 12 सितंबर को अवकाश घोषित किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आदेश के अनुसार मौसम विभाग की ओर से जिले में अत्यधिक बरसात एवं बाढ़ की सम्भावना को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यार्थियों का अवकाश स्वीकृत किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है।