Logo
ब्रेकिंग
भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपाइयों ने किया अंबेडकर सर्किल पर सफाई के बाद दीपदान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम *चम्पालाल महाराज से लिया आशीर्वाद उपखंड क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों श्रद्धा पूर्वक मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव पूर्व संध्या पर हनुमान... श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर मनाया हनुमान जन्मोत्सव, लगाई 56 भोग की झांकी आवासीय योजना के सभी भूखंड पत्रकारों के लिए आरक्षित करने की मांग, अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजें... महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन समाज सेवा को रहा समर्पित और हर वर्ग को जोड़ा मुख्यधारा से, पूर्व आरसीए... निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन शनिवार 12अप्रैल को सिन्धी भाषा दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया पोस्टर का विमोचन सिन्ध प्रान्त भारत में नहीं पर मातृ भाषा सिन्धी आत्मा में है - निरंजन शर्मा, सिन्धी भाषा मान्यता दिव...

रेलवे- पुल का निर्माण फिर रुक गया पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्धारित नियमो तथा शर्तो की पालना नहीं किए जाने पर रक्षा सम्पदा विभाग ने रुकवाया रेलवे- ओवर ब्रिज का निर्माण

नसीराबाद (भारत भूमि) रक्षा सम्पदा अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी द्वारा नियम और शर्तो के उल्लंघन किए जाने पर क्यू आर टी आर्मी के सहयोग से गुरुवार को स्थानीय ब्यावर रोड स्थित रेल्वे फाटक पर निर्माण किए जा रहे रेल्वे ओवर ब्रिज़ का निर्माण कार्य रुकवा दिया।छावनी परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ,ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गयी, कार्य अनुमति की शर्तो का सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा उल्लंघन किया जा रहा था इस पर रक्षा सम्पदा अधिकारी जोधपुर द्वारा समय समय पर उक्त निर्माण कार्य में रक्षा मंत्रालय द्वारा तय़ की गयी शर्तो की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को पत्र प्रेषित कर निर्देश दिए थे इसके बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित शर्तो की पालना नहीं किए जाने पर रक्षा सम्पदा अधिकारी जोधपुर द्वारा. रेल्वे ब्रिज़ का निर्माण तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश जारी कर दिए थे, उक्त आदेश की पालना में गुरुवार को क्यू आर टी आर्मी की मदद से. रेल्वे-पुल का निर्माण कार्य रोक दिया गया।उल्लेखनीय है वर्ष 2019 से रेलवे-स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज़ का निर्माण कार्य चल रहा है इस अत्यंत महत्वपूर्ण रेल्वे ओवर ब्रिज़ के कारण आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों और हाऊसिंग बोर्ड कालोनी सहित विभिन्न निजी कालोनी वालों का नसीराबाद शहरी क्षेत्र से संपर्क प्रभावित होता है लिहाज़ा इस पुल के निर्माण पर लोगों की उम्मीदे लगी हुई हैं किन्तु इस पुल का निर्माण कार्य 5 साल गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाने से स्थानीय लोगों मे रौश व्याप्त होने लगा है गौरतलब है कि इस रेलवे- ओवर ब्रिज़ का निर्माण कार्य अन्तिम दौर मे चल रहा है एसे समय में फिर एक बार निर्माण कार्य रोक देने से नागरिक क्षेत्र के लोगों की मांयूसी बढ़ रहीं है

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।