प्रेम प्रकाश आश्रम के वार्षिक उत्सव मे हो रहे है विभिन्न कार्यक्रम
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) जयपुर स्थित अमरापुर. दरबार के महामण्डलेश्वर सदगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज अपनी संत मण्डली सहित कल मंगलवार को नसीराबाद पधारेगे जिनका सिन्धी समाज के तत्वाधान में स्वागत किया जायेगा।जानकारी के अनुसार स्थानीय दूधिया मोहल्ला स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम का वार्षिक उत्सव विगत 28 सितंबर से आरम्भ होकर आगामी 2 अक्टूबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है प्रेम प्रकाश आश्रम के सेवा मण्डली के भावेश चेलानी ने बताया कि शनिवार से प्रेम प्रकाश आश्रम में पांच दिवसीय वर्षीकोत्सव. बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।इसी कार्यक्रम मे जयपुर अमरापुर दरबार के महामंडलेश्वर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज अपनी संत मण्डली एवं सतगुरु माहाराज जी के साथ पधारे अलग- अलग शहरो से आए संतो- संत श्री हरिओमलाल जी(ग्वालियर), संत शम्भूलाल जी (ब्यावर), संत रामप्रकाश जी (अजमेर), संत डालुराम जी (जयपुर), संत कमल (जयपुर) भगत हरिदास(आगरा) भगत माणिक लाल(खैरथल), भगत दीपक (दिल्ली) एसे कई अनेक संतो का कल मंगलवार क़ो सुबह नसीराबाद आगमन होगा दूधिया मोहल्ला कृपाल भवन पर सभी संतो का ढ़ोल धमाको के साथ सिंधी समाज द्वारा स्वागत किया जायेगा।तत्पश्चात् आश्रम पर हवन की पूर्णाहुति होगी, ध्वजावंदन कर आरती के बाद संतों व गुरु महाराज जी द्वारा सत्संग प्रवचन एवं भण्डारा प्रसाद। शाम को 5 से 8 बजे तक संतों व गुरु महाराज द्वारा प्रवचन एवं सत्संग तत्पश्चात् प्रसाद वितरण और अगले दिन बुधवार क़ो प्रातः 9 बजे से प्रार्थना, संत मण्डली एवं गुरु महाराज द्वारा सत्संग प्रवचन एवं वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में रखे गये पाठो का भोग,आरती होगी व श्री गुरु महाराज जी द्वारा पल्लव पाकर वार्षिकोत्सव का समापन होगा तत्पश्चात् आम भण्डारा प्रसाद के साथ ब्राह्मण भोज का आयोजन होगा समाज के लोगों से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने और संत दर्शन एवं सत्संग सुन कर जीवन को कृतार्थ करने की अपील की गयी है