नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) दूधिया मोहल्ला स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम मे पांच दिवसीय कार्यक्रम 28 सितम्बर से मनाये जा रहे वार्षिक उत्सव का धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ बुधवार क़ो समापन किया गया।इस मौके पर प्रेमप्रकाश आश्रम में विभिन धर्मिक कार्यक्रम आयोजन किए गए।प्रेम प्रकाश आश्रम के प्रकाश टेकवानी ने बताया की मंगलवार क़ो जयपुर अमरापुर दरबार के महामंडलेश्वर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज अपनी संत मण्डली एवं सतगुरु माहाराज जी के साथ पधारे अलग- अलग शहरो से आए संतो का सुबह दूधिया मोहल्ला कृपाल भवन पर बैंड और ढ़ोल -ढमाकों के साथ सिंधी समाज ने स्वागत किया। तत्पश्चात् गुरु महाराज जी द्वारा आश्रम पर हवन की पूर्णाहुति , ध्वजावंदन कर आरती के बाद संतों व गुरु महाराज जी द्वारा सत्संग प्रवचन हुए स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने प्रवचनो मे कहा की गुरु मे ही परमात्मा का वास है ।और ईश्वर ही गुरु के मुख से कहलवाते है उन्होंने कहा संसारिक दुख प्रत्येक मनुष्य के जीवन मे है लेकिन गुरु ही मनुष्य की मन की वृति क़ो बदलने की कोशिश करते है इसके बाद प्रेम प्रकाश आश्रम मे आम भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे सभी श्रद्धालुओं प्रसाद ग्रहण किया।
बुधवार सुबह क़ो प्रातः9:00 बजे से 11:30 बजे तक प्रार्थना नित्य नियम आरती सत्संग प्रवचन पाठों का भोग तट पश्चात श्री गुरु महाराज जी द्वारा पल्लव प्रकार पांच दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन हुआ ब्राह्मण भोज का आयोजन भी किया गया सारे आयोजन गुरु महाराज की कृपा से संपन्न हुए।