ज़न संवाद कार्यक्रमों की बढ़ी लोक प्रियता, ब्रिगेडियर एवं पूर्व विधायक ने भी लिया कार्यक्रम में भाग
नसीराबाद (भारत भूमि)केंद्र सरकार के रक्षा सम्पदा विभाग के अधीन स्थानीय निकाय के रूप में कार्य रत छावनी परिषद द्वारा आयोजित ज़न संवाद कार्यक्रमों की लोक प्रियता के मद्देनज़र ज़न प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र वासियों को विकास कार्यो में गति आने की उम्मीद है ,इसी क्रम में आज दोपहर साढ़े 4 बजे पटेल उद्यान के जीर्णोद्धार के आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में अजमेर जिला सांसद एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे विशिष्ट अतिथि विधायक रामस्वरूप लांबा होगे।
बुधवार को नागरिक क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में ज़नसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छावनी बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर हरीश कुमार एवं सैन्य अस्पताल के ब्रिगेडियर शिशिर जैन ने मौजूद रह कर आम ज़न की समस्याओं को सुना,कार्यक्रम मे उपस्थित ब्रिगेडियर हरीश कुमार ने छावनी अधिशासी अधिकारी डॉक्टर गुप्ता द्वारा आरम्भ किए गए ज़न संवाद कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से ज़न समस्याओं की जानकारी प्रशासन तक पहुचेगी और उन का समय पर समाधान हो सकेगा वहीँ ब्रिगेडियर जैन ने लोगों से स्वच्छता पर ध्यान देने और कड़ा कचरा निर्धारित स्थानों पर या कचरा पात्र मे डाल कर सहयोग देने की अपील की कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया ज़न संवाद. कार्यक्रम मे लोहार बस्त्ती ,गुर्जर मोहल्ला,गोदाम मंडी आदि क्षेत्र मे पानी स्ट्रीट लाइटों और सड़क से जुड़ी समस्याये सामने आई जिनका शीघ्र समाधान करने का डॉक्टर गुप्ता ने आश्वाशन दिया कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर,पूर्व उपाध्यक्ष माणक चन्द्र खींची जसवंत गुर्जर.पूर्व पार्षद श्रवण लाल सुकरीया मनोनीत सदस्य सुशील कुमार गदिया ,और छावनी परिषद के स्टाफ मौजूद रहे कुल मिला कर छावनी परिषद प्रशासन द्वारा आयोजित ज़न संवाद कार्यक्रम कारग़र साबित हो रहे हैं और उसकी तारीफ सभी लोगों द्वारा की जा रही है