दिनांक 08/10/2024 को को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
अजमेर (भारत भूमि) सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक जीसीए, केसरगंज गोल चक्कर, सीताराम बाजार, मदन गोपाल रोड, वाटर वर्क्स, त्रिलोक नगर, रावण की बगीची, पदमा डेयरी, अवंतिका गैस, चांद बावड़ी में बिजली बंद रहेगी ।
दोपहर 04:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक संगम विहार, इंदिरापुरी, पटेल नगर, एटा भट्टा आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 06:00 बजे से सुबह 07:30 बजे तक न्यू गोविंद नगर गली नंबर 10 से गली 4 और सरकारी स्कूल के पीछे और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 07:30 बजे से सुबह 08:30 बजे राम मंदिर के पास गोविंद नगर, काली माता मंदिर और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक श्रीनगर रोड, आर्य नगर, जैन मंदिर, शिव चौक गुड लक पुलिया, भरोसा अगरबत्ती, दयाल बीड़ी, विनय नगर, पाल बिचला, अम्बा बड़ी, धोबी घाट और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 9 बजे से सुबह 11:30 बजे तक छत्रिय योजना आटेड, पार्षद रूबी जैन हाउस, एलआईसी कॉलोनी, जैन मंदिर, बी-ब्लॉक पार्क, राजीव कॉलोनी और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक परबतपुरा बाईपास, उत्तरांचल कॉलोनी, विकास नगर, जन शिक्षण आईटीआई, शीतल होटल और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।