नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू में सनोद रोड पर पहाड़ी पर स्थित श्री भाषाहरडी मातेश्वरी का वार्षिक मेला कल शुक्रवार को बड़े धूमधाम से भरेगा। मेले के पूर्व आज गुरुवार सांय को सदर बाजार स्थित हथाई से मातेश्वरी की गाजे बाजे के साथ बिन्दौली निकाली जायेगी, बिन्दौली में जोत व झण्डे के साथ ग्रामीण नाचते गाते भाषाहरडी मन्दिर जायेंगे । वहीं शुक्रवार को विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें घोड़े बग्गी , ऊंट , हाथी व झांकियों के साथ शोभायात्रा बस स्टैंड स्थित बगीची बालाजी मंदिर से दिन में 12 बजे निकलेगी जो सदर बाजार, मेघवंशी मोहल्ला, ढाबा मोहल्ला, बैरवा मोहल्ला , माली मोहल्ला, बडवाल मोहल्ला, रावत मोहल्ले से होकर भाषाहरडी मातेश्वरी मन्दिर के मेला स्थल पर पहुचेगी । मेले के मुख्य अतिथि श्री रामदास जी त्यागी महाराज , श्री रामदास जी त्यागी खारी का लाम्बा, विधायक रामस्वरूप लाम्बा व विशिष्ट अतिथि श्री नगर प्रधान श्री मति कमलेश गुर्जर व युवा नेता शिवप्रकाश गुर्जर होंगे ।
ब्रेकिंग