नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रविवार क़ो दोपहर नगर में पथ संचलन निकाला गया।पथ संचलन गाँधी चौक स्थित डीएवी स्कूल से आरम्भ हुआ जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हजारों अनुशासित स्वयंसेवक बेंड पर राष्ट्र भक्ति की धुनो, के साथ जय घोष करते हुए और कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन में भाग ले रहे थे पथ संचलन गाँधी चौक क्षेत्र स्थित डीएवी स्कूल से प्रारम्भ होकर पांच बत्ती चौराहे, सदर बाजार, हनुमान चौक, शहीद स्मारक, शहीद से पेट्रोल पंप, पोस्टल कॉलोनी, फूला गंज होते हुए मोची बाजार सिंधी बाजार से होता हुआ सिटी थाने के सामने से ब्यावर बस स्टैंड , स्टेशन रोड, पलसानिया रोड होता हुआ सुतर खाना मोहल्ले से घूम कर ,काली माई रोड और पुन: गांधी चौक होते हुए पुनः डीएवी स्कूल पहुँच कर संपन्न हुआ संचलन पर कस्बे वासियो ने जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया आरएसएस के कार्यकर्त्ता गण निर्धारित गण- वेश मे अनुशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे
ब्रेकिंग