नसीराबाद(योगेन्द्र बुलचन्दानी ) मंगलवार को धन तेरस पर्व पर नसीराबाद शहर का बाजार व खरीदगारो की भीड़ से गुलजार रहा ।
सर्वाधिक ग्राहको की भीड़ सोने चाँदी , रेडीमेड कपडों, मिठाई और फूल माला , स्टील बर्तनों की दुकानों पर दिखाई दी। वहीँ चुड़ी बाजार , किराणा और गिफ्ट आईटमो की दुकानों पर भी खासी रौनक रही। पर्व के मद्देनज़र रेलवे-स्टेशन और बस स्टेंड पर राहगीरों की भीड़ रहने से चहल -पहल बढ़ गई । राज कमल मोबाइल शोरूम के मालिक किशोर चेलानी ने बताया कि धनतेरस पर्व को लेके काफी उत्साह का माहोल रहा। दिवाली पर्व आते ही बाज़ार में रौनक बढ़ गई है । धनतेरस पर टी.वी , फ्रिज , मोबाइल व इलैक्टोनिक आइटम की काफ़ी ग्राहको की भीड़ रही है । लोगो में दिपावली पर्व को लेकर काफ़ी उत्साह दिखा राजकमल मोबाइल की तरफ़ से काफ़ी ग्राहको को विभिन्न प्रकार के ऑफ़र दिये जा रहे है। वहीं इलेक्ट्रोनिक आईटम खरीददारी करने वालो का दिनभर रैला लगा रहा। मुख्य बाजार स्थित पांच बत्ती चौराहे , स्टेशन रोड,सायर ओली बाजार , हनुमान चौक मे काफी ज्यादा भीड़ एकत्रित नजर आई । वही मिठाई वालों , पटाखे वालों व इलेक्ट्रानिक सामानो सहित अधिकांश दुकानदारों ने फुटपाथ पर भी जमीन घेर कर स्टाल लगा रखे थे । जिसके कारण बाजार में जगह जगह पर जाम लगने की स्थिति रही । शाम होने तक भारी भीड़ खरीदारी करने हेतु बाज़ार में पहुच गई । दिन भर ग्रामीण तथा लोकल ज़नता बाज़ार आई , वही शाम को सैन्य क्षेत्र के परिवार भी बड़ी संख्या में बाज़ार पहुच गए । जिन्हें देख कर दुकानदारों के चेहरो पर खुशियां दिखाई दी । इस बार अच्छी ग्राहकी होने की आस में दुकानदारों ने काफी सामान मंगाया है ।