Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण

                28 मई से 5 जून तक चलेगा महायज्ञ,
       होगी श्री पधनाम विष्णु भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

 

नसीराबाद  (योगेन्द्र बुलचन्दानी)नसीराबाद क्षेत्र के कोटा रोड , लोहरवाड़ा के रामपुरा धार्मिक स्थल तेजाजी व बासग बाबा धाम रामपुरा में 28 मई से 5 जून 2025 को होने वाले 108 कुण्डात्मक विष्णु महायज्ञ एवं श्री पधनाम विष्णु भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के होने वाले धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू 5 गांव रामपुरा, लोहरवाड़ा, जसवंतपुरा, हनुतिया भटियाणी सहित रतनपुरा, झाबरकीया, धोला भाटा, नसीराबाद, तिहारी सहित बीसियों गांवो के पंच पटेलों की उपस्थिति व धाम के अध्यक्ष चतर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं मोहन लाल जी व्यास यज्ञ आचार्य के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमे 9 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ 108 कुंडीय यज्ञ का झंडा रोहण व भेरू जी की स्थापना विधि विधान से पूजा पाठ कर किया गया । बैठक में यज्ञ को सही एवं व्यवस्था पूर्वक सम्पन्न कराने पर कई प्रस्ताव पास किये गए । तेजाजी धाम व बासग बाबा धाम समिति के सानिध्य व 5 गांवो के आतिथ्य में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा ‌। महायज्ञ के आचार्य मोहन लाल जी व्यास क्यासरा मध्यप्रदेश के सानिध्य में करीब 200 सौ पंडितो की देखरेख में यज्ञ पूर्ण होगा। इस मोके पर धाम अध्यक्ष चतरसिंह राठौड़ , धाम के गादीपति रतनलाल प्रजापत, उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राठौड़, नन्दलाल शर्मा बाबा, किशनगोपाल अग्रवाल, महंत रामदास, कुशुम माहेश्वरी, लोहरवाड़ा से सांवरलाल प्रजापत , रामलाल प्रजापत फौजी, लाला राम, जीवराज जाट, शिवराज जाट, विजय लाल जाट, हनवंतिया से विष्णु काला, हनुमान काला, राजेंद्र सिंह राठोड , लाला नाथ, रामा नाथ योगी , जसवंतपुरा से हरलाल जाट, रामधन जाट , मोहन लाल शर्मा, गोपाल जाट , लाला राम खाती, भटियाणी से तेजा राम, कालू गियाड, दयाल गुर्जर, सत्यनारायण वैष्णव, ग्यारसी लाल प्रजापत, नसीराबाद से मातादीन शर्मा , आचार्य रामरतन महाराज , गोपाल मारवाड़ा सहित ग्राम तिहारी, कानपुरा, सनोद, अरवड़, फतेहगढ़, डाबड़ दुमाँ, पथराज सहित बीसियों गांवों के मोतबीर व्यक्ति बैठक में मौजूद रहे ।
इस उपलक्ष्य में देवराज सिंह राठौड़ ठिकाना शिकरानी ने 11 लाख़ इक्यावन हजार रूपये का आर्धिक सहयोग दीया । सभा का संचालन पूर्व सरपंच व धाम के उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राठौड़ ने किया ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।