अजमेर (कार्तिक शर्मा) – टाटा पावर के बिजली चोरी रोकथाम विभाग द्वारा आज दिनांक 03 दिसंबर 2024 को मास रेड विद्युत चोरी रोकथाम अभियान के अंतर्गत छापेमारी की कार्रवाई की गई, इस दौरान टाटा पावर की टीम ने बिज़ली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दरगाह क्षेत्र, के अन्दरकोट एरिया में कुल 35 किलोवाट की बिज़ली चोरी पकडी, जिसमें दो उपभोक्ताओ द्वारा अवैध रूप से मीटर की सर्विस केबल में से सीधा तार जोड़कर बिज़ली की सीधी चोरी की जा रही थी । गौरतलब हैं कि टाटा पावर की विजिलेंस टीम ने उपरोक्त दोनों केसों में नियमानुसार कार्यवाई करते हुए 35 किलोवॉट बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओ के विरूद्ध लगभग 6 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया । टीपीएडीएल विजिलेंस टीम के द्वारा चोरी मे इस्तेमाल किए जा रहे अवैध तार जप्त कर लिए गए हैं ।
ब्रेकिंग