नसीराबाद(योगेन्द्र बुलचन्दानी) बुधवार को श्री माहेश्वरी समाज संस्था के तत्वाधान में एचडीएफसी बैंक नसीराबाद परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर मे 85 यूनिट रक्तवीरों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर ने रक्तदान को सबसे महान कार्य बताते हुऐ संस्था के काम की सरहाना की।शिविर मे सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र व सुरक्षा की लिए हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर शिशिर जैन थे। माहेश्वरी समाज संस्था के ललित राठी ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ नसीराबाद सिटी थाना अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में पुलिस उपाधीक्षक जनरल सिंह , कानपुरा सरपंच सुमन जी माहेश्वरी ,विश्वजीत चौहान ,रमेश काकाणी, सुनील काकाणी,संजय मालानी, ललित राठी, मनोज काहल्या राघव तेला,विकास सेठी, रईस मोमिन, आलोक शर्मा, सौरभ जैन, विनोद प्रजापत,मनीष , आदित्य,मधु श्याम,रामेश्वर ,मौजूद रहे
ब्रेकिंग