आज दिनांक 05/12/2024 गुरूवार को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
अजमेर : (भारत भूमि) सुबह 09:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक पन्नीग्राम पुलिस चौकी, डिग्गी मार्केट, गुज्जर वाडा, गुज्जर मुहल्ला, चोधर मुहल्ला, अलकमर गेस्ट हाउस, लंगर खाना गली, नाला बाजार, हिंदू मोची मुहल्ला, घसेटी बाजार और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक डॉ. लाला वाली गली, केसरी कॉलोनी, परिवहन नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक गंगा आइस फैक्ट्री, नसीराबाद रोड, आदर्श नगर पुलिया, आर्य समाज मंदिर, आदर्श नगर गेट के सामने और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक सतगुरु कॉलोनी, 8 बांग्ला कॉलोनी, हिलटॉप कॉलोनी, जीवत राम कॉलोनी, रेलवे मेन्स कॉलोनी, साईं बाबा कॉलोनी, झूलेलाल बी एंड सी कॉलोनी, संस्कार कॉलोनी, यूआईटी कॉलोनी, कल्पना कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।