आज दिनांक 18/12/2024 बुधवार को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी
अजमेर : (भारत भूमि) सुबह 09:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक लोंगिया मैदान, नवल नगर, लोंगिया मोहल्ला, सुलभ शौचालय, नई सड़क, सकीना पार्किंग, ढाई दिन का झोपड़ा, काली मस्जिद, नूर कॉलोनी, मोहम्मदी चौक, अंदरकोट, गरीब नवाज कॉलोनी, बाधभाऊ, तारागढ़ रोड, झरनेश्वर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।