Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित

अब ग्रामीण पत्रकार समिति प्रदेश स्तर की और अग्रसर 

नसीराबाद(योगेन्द्र बुलचन्दानी)नसीराबाद उपखण्ड के ग्राम रामसर में ग्रामीण पत्रकार समिति की उपखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।उक्त बैठक में रविवार को जीपीएस उपखंड नसीराबाद के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि संभाग अध्यक्ष किशनअवतार पारीक, संभाग सचिव राजेश वर्मा, अजमेर जिला अध्यक्ष पूरणमल उदय, केकड़ी जिला अध्यक्ष विजय पाराशर रहे व विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता बन्ना गुर्जर व विष्णु वैष्णव व रामसर पुलिस चौकी से शेतान सिंह थे।उपस्थित सभी अतिथियों का मेजबान सुनीता, भोमाराम माली एवं शिवनारायण सोनी ने माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया तत्पश्चात अतिथियों नें सयुंक्त रूप से अपने सम्बोधन में बताया की ग्रामीण पत्रकार को अपने कर्तव्य बोध को लेकर पूरी सकारात्मकता के साथ गंभीर होना होगा और अपनी कोई भी समस्या के निराकरण हेतु इस जीपीएस संगठन के माध्यम से पूरी एक जुटता के साथ आगे बढ़ना होगा वहीं आगामी राज्य स्तरीय जीपीएस बैठक को लेकर भी गंभीरता पूर्वक भी चर्चा की गई।इस मौके पर नसीराबाद उपखंड संरक्षक मुकेश वैष्णव, तारा सिंह रावत नाहरपुरा, कमलेश उदय, हेमराज मेघवंशी, सुनील सोनी,भोमाराम माली, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन संभाग सचिव राजेश वर्मा किया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।