Logo
ब्रेकिंग
जिला कलक्टर ने ली लू, तापघात व मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारियों के संबंध में बैठक, अधिकारियों को... नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ, संपूर्ण संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ- द... मुस्लिम समाज का पांचवां इज्तेमाई निकाह सम्मेलन हुआ शुरू सिन्धु दर्शन उत्सव का ऑनलाइन पंजीयन 30 अप्रेल तक धार्मिक आयोजन 5 से 8 जून तक लेह लद्धाख में 44 करोड़ से होगा नालों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत... भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपाइयों ने किया अंबेडकर सर्किल पर सफाई के बाद दीपदान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम *चम्पालाल महाराज से लिया आशीर्वाद उपखंड क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों श्रद्धा पूर्वक मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव पूर्व संध्या पर हनुमान... श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर मनाया हनुमान जन्मोत्सव, लगाई 56 भोग की झांकी

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चाचियावास अजमेर मे द्वितीय सृजन विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी समारोह हुआ आयोजित

भारत भूमि (अजमेर)  माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, चाचियावास, अजमेर में द्वितीय सृजन विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह मे मुख्य अतिथि श्री विनोद दत्त जोशी जी (भारत स्काउट गाईड राजस्थान पोस्ट ए.एस.ओ.सी) , और श्री नरेंद्र सिंह जी (सी.ओ. अजमेर भारत स्काउट गाईड राजस्थान) रहे। अध्यक्ष श्रीमान् रवि तोषनीवाल जी , सचिव श्रीमान् बालमुकुंद जी माहेश्वरी, अन्य सदस्य उपाध्य्क्ष श्रीमान् अशोक जी लखोटिया, जॉइंट सेक्रेटरी श्याम सुंदर माहेश्वरी  आदि  सभी सदस्यों का शंख नाद के साथ भव्य स्वागत किया गया । इन्होंने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।

इस प्रदर्शनी मे कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । कला प्रदर्शनी मे मुख्य आकर्षण द्वादश ज्योतिर्लिंग रहें । विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर अपने प्रतिदर्श (मॉडल) प्रस्तुत किए । छात्रों ने अपने मॉडल के वैज्ञानिक पहलुओं को विस्तार से समझाया, विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया , और कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों की सराहना की । विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्रीमान् राजीव कुमार मिश्रा जी द्वारा आए हुए अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर उनका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में अध्यापिका नीता भाटी , वर्तिका माथुर , निधि चौहान , पायल उबाणा , स्वाती अग्रवाल और नम्रता तंवर की मुख्य सहभागिता रही एवं सभी शिक्षकों का सहयोग रहा ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।