Logo
ब्रेकिंग
सिन्धी भाषा दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया पोस्टर का विमोचन सिन्ध प्रान्त भारत में नहीं पर मातृ भाषा सिन्धी आत्मा में है - निरंजन शर्मा, सिन्धी भाषा मान्यता दिव... हनुमान जन्मोत्सव पर 251 आसनों पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन कल महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली विशाल शोभा यात्रा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे श्री राम शोभा यात्रा व भगवा रैली का आयोजन अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक महेन्द्र कुमार चौधरी का किया स्वागत कांग्रेस की श्रीनगर और पीसांगन ब्लॉक की संयुक्त बैठक का आयोजन कल नसीराबाद के गुर्जर धर्मशाला में राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ अजमेर की कार्यकारिणी की हुई घोषणा, नरेश अध्यक्ष श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में 12 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से भाजपाइयों ने धर्म कार्य एवं सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया भाजपा का स्थापना दिवस

जेको चवंदो झूलेलाल,तहजा थिंदा बेड़ा पार,आयो लाल झूलेलाल से गूंजा शहर

मुख्य बाजारों में जुलूस का पुष्प वर्षा, आतिशबाजी और प्रसाद वितरण के साथ हुआ स्वागत

नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी ) स्थानीय सिंधी समाज द्वारा पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में रविवार सुबह से ही चेटीचंड (झूलेलाल जयंती) महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस अवसर पर सुबह से ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया और शाम को विशाल जुलूस निकाला गया।धोबी मोहल्ला स्थित नागेशवर मन्दिर मे ध्वजारोहण के बाद झूलेलाल मन्दिर मे आरती कर झंडारोहण किया गया इस मोके पर उपस्थिति सिन्धी समाज के लोगों द्वारा भगवान झूलेलाल की आरती व पल्लव पहनकर घर परिवार,समाज व देश की खुशहाली की कामना की गई बेहराना मण्डली ने झूलेलाल के भजन प्रस्तुत किए वहीं पूज्य सिन्धी समाज के तत्वाधान में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली के बाद शाम को जुलूस की शुरुआत झूलेलाल मंदिर से हुई जुलूस, मुख्य बाजारो सहित विभिन्न मार्ग होते हुए वापस झूलेलाल मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुआ जुलूस मे अनेक झांकिया शामिल थी सिंधी समाज के लोगों ने आयो लाल झूलेलाल के नारों से पूरे शहर में धार्मिक और उल्लास का माहौल बना दिया जुलूस में सिन्धी समाज की महिलाओ, पुरुषों और युवाओ सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आकर्षक धार्मिक झांकीया देख कर सभी प्रभावित हुए सिंधी समाज के लोगों द्वारा शहर भर में जुलूस का स्वागत किया गया इस मौके पर मुख्य बाजार सहित प्रमुख रास्तों की स्वागत द्वार और बिजली की झालरों से सजाया गया

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।