Logo
ब्रेकिंग
भाजपाइयों ने धर्म कार्य एवं सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया भाजपा का स्थापना दिवस पंचांग विमोचन, सामूहिक छेज, भव्य आतिशबाजी व संतों के आर्शीवचन, आरती पल्लव प्रार्थना के साथ समापन, आद... पुदुचेरी के पूर्व उप राज्यपाल एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता गोविन्द सिंह गुर्जर की पुण्य तिथि मनाई अखिल भारतीय सिंधी बोली साहित्य सभा व सिंधी अकादमी दिल्ली द्वारा घनश्याम ठारवानी भगत को संस्था द्वारा... समाज जो अक्स ने मचाई धूम, फिल्मी अन्दाज में सिन्धी लेडीज क्लब ने किया नाट्य मंचन सिन्धी भाषा मान्यता दिवस 10 अप्रेल को संगोष्ठी व विद्यार्थियों का सम्मान, सिन्धी सर्टीफिकेट, डिप्लोम... नसीराबाद रोटरी क्लब द्वारा किया गया छावनी परिषद के सीईओ डॉ नीतीश गुप्ता को सम्मानित वैशाली नगर में झूलेलाल मंदिर और चांद बावड़ी में इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर में छठी उत्सव का धार्मिक आयो... ग्राम तिबारा पंचायत समिति मसूदा मगरा क्षेत्र के द्वारा अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इ... भैरव धाम राजगढ़ पर श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा छठ मेला

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पेयजल आपूर्ति को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

अजमेर (भारत भूमि)— आगामी ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में आमजन को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पानी के टैंकरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी क्षेत्र में जल संकट उत्पन्न न हो। पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से जारी रहे। इसके लिए पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने पर तुरंत दुरुस्त की जाए। जल जीवन मिशन के तहत लंबित जल कनेक्शन जल्द से जल्द जारी किए जाए। आमजन से प्राप्त पेयजल संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।

जिला कलक्टर ने पंप हाउस पर विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एवीवीएनएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आवश्यक कनेक्शन प्राथमिकता से जारी करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से जल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि गर्मी के दौरान किसी भी नागरिक को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने कहा कि पेयजल से संबंधित कार्यों की निविदा पूर्ण कर कार्य तत्काल प्रभाव से आरम्भ करे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उसका चौबिसों घण्टे संचालन किया जाए। इस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जाना चाहिए। इन शिकायतों के निस्तारण की मॉनीटिरिंग उच्च स्तर से हो।

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।