भारत भूमि (अजमेर)– माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, चाचियावास, अजमेर में प्रकाशन प्रतिनिधियों के साथ संगोष्ठी “सत्कार”-2025 का आयोजन किया गया । पधारे गए अतिथियों का पायल शिक्षका द्वारा तिलक लगाकर व प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा जी महोदय द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया । मंच का संचालन विजय लक्ष्मी जैन महोदया ने किया । अक्षय महोदय द्वारा स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया ।
प्राचार्य द्वारा, डा. अंशुमन शर्मा (रिसोर्स पर्सन), हेमंत खूबचन्दानी (टी.यू.के. पब्लिकेशन), उदित गर्ग – (पी.पी पब्लिकेशन), राजेन्द्र सिंह – (एस. चंद पब्लिकेशन), मनीष जी (कॉर्डोवा पब्लिकेशन), अजीत सिंह (प्राची पब्लिकशन), दीपक शर्मा (नवनीत पब्लिकेशन) मेहमानों को उपहार देकर “सत्कार” किया गया ।
डा. अंशुमन शर्मा महोदय द्वारा बताया गया की “सत्कार” अर्थात सच्चाई जो हमेशा रहने वाली है, जो की भारतीय परंपरा को बनाए रखती है, कहा की मैं अनुग्रहित हूँ की विद्यालय द्वारा हम सभी प्रकाशक प्रतिनिधियों के लिए “सत्कार” 2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय मे डा. अंशुमन शर्मा (रिसोर्स पर्सन) द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई जिसका विषय “क्रियात्मक आधारित शिक्षण अधिगम ” रहा । जिसमेें सभी अध्यापकगण अनित सर, योगेश बागड़ी, अक्षय परिहार, हितेश झाँकल, मोहित वैष्णव, विजयलक्ष्मी जैन, नीता भाटी, नम्रता तंवर, सुनीता पांडे, हर्षिता सोनी, मेघा शर्मा, नेहा खण्डेलवाल, उर्वशी कच्छावा, मधुबाला टेलर, सुमन जैन, शोभा नेगी, स्वाती जैन, स्वाती अग्रवाल, अदिति नवल वर्तिका माथुर, पायल उबाना आदि सम्मिलित हुए ।