Logo
ब्रेकिंग
नसीराबाद छावनी परिषद क्षेत्र को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया गया उपखंड अधिकारी ने किया श्रीनगर सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण, अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए जरूरी निर्दे... युगपुरुष आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज का 139 वॉ चालिहा उत्सव 21 मई से महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर दौरा एम एल डी कॉलेज में नर्सिंग दिवस महाराणा प्रताप जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया न्यू नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय निःशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 13 मई से 19 मई... नगर में निषेधाज्ञा लागू, तेज लाईटिंग, आतिशबाजी और डीजे पर प्रतिबन्ध अजमेर में केन्द्र व राज्य के निर्देशों की सख्त पालना सुनिश्चित करें-देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष ने जिल... माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चाचियावास अजमेर में मातृत्व दिवस के अवसर पर स्पर्श 2025 का हुआ आयोजन

न्यू नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय निःशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 13 मई से 19 मई तक

भारत भूमि (अजमेर)–कार्तिक शर्मा– निर्भया सेना राजस्थान, आस्था वुमेन्स फाउंडेशन और न्यू नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13 मई से 19 मई 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर का उ‌द्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और संकट की स्थिति में स्वयं की रक्षा करना सिखाना है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को रोजमर्रा की वस्तुओं जैसे हेयरपिन, सेफ्टी पिन, आईडी कार्ड, किचन पैन, मोबाइल फोन, दुपट्टा, चाबी आदि से आत्मरक्षा के आसान और प्रभावी उपाय सिखाए जाएंगे।

यह शिविर सभी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए पूर्णतः निःशुल्क है और न्यू नोबल सेकंडरी स्कूल वैशाली नगर अजमेर में आयोजित किया जाएगा। आत्मरक्षा का यह प्रशिक्षण निर्भया सेना राजस्थान की प्रशिक्षित टीम ‌द्वारा दिया जाएगा, जो महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कार्यरत है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।