अजमेर (भारत भूमि)– महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ आज अजमेर मंडल के एकदिवसीय दौरे पर अजमेर स्टेशन पहुंचे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार और मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने उनका स्वागत किया। अजमेर स्टेशन पर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने अजमेर स्टेशन पर किए जाने वाले री डेवलपमेंट के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की उन्होंने अजमेर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थापित किए गए गेम जोन का भी निरीक्षण किया और कहा कि इससे यात्रियों एवं उनके परिजनों और विशेष रूप से बच्चों को गाड़ी की प्रतीक्षा में समय व्यतीत करने के लिए मनोरंजन का एक बेहतर विकल्प हो सकेगा।
इस अवसर पर प्रमुख परियोजना प्रबंधक गति शक्ति श्री अनूप कुमार शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा सहित मंडल के अन्य शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। तत्पश्चात महाप्रबंधक बूढ़ा पुष्कर पहुंचे जहां हाल ही में किए गए स्टेशन यार्ड संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों के प्रति संतुष्टि जाहिर की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बूढ़ा पुष्कर स्टेशन यार्ड का काम पूर्ण किया गया है जिससे अब स्टेशन यार्ड में 5 रैक प्लेस किए जा सकते है। बूढ़ा पुष्कर स्टेशन पर गाड़ियों के खाली रेक को प्लेस करने के लिए स्टेबलिंग यार्ड बनाया गया है,जिसके अंदर 6 लाइन है, एक मैन लाइन, एक लूप लाइन और चार स्टेबलिंग लाइन। यह एक बी क्लास श्रेणी का यार्ड है अंतर्गत स्टेशन बिल्डिंग भी तैयार की गई है। गाड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण इस यार्ड की उपयोगिता और भी अधिक बढ़ गई है । इसके पश्चात वे पुष्कर स्टेशन पहुंचे और नवीनीकृत रिटायरिंग रूम सहित अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और पुष्कर मेड़ता नई रेल लाइन के अंतर्गत स्टेशन की नई बिल्डिंग के जारी कार्यों को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।