Logo
ब्रेकिंग
नसीराबाद छावनी परिषद क्षेत्र को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया गया उपखंड अधिकारी ने किया श्रीनगर सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण, अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए जरूरी निर्दे... युगपुरुष आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज का 139 वॉ चालिहा उत्सव 21 मई से महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर दौरा एम एल डी कॉलेज में नर्सिंग दिवस महाराणा प्रताप जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया न्यू नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय निःशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 13 मई से 19 मई... नगर में निषेधाज्ञा लागू, तेज लाईटिंग, आतिशबाजी और डीजे पर प्रतिबन्ध अजमेर में केन्द्र व राज्य के निर्देशों की सख्त पालना सुनिश्चित करें-देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष ने जिल... माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चाचियावास अजमेर में मातृत्व दिवस के अवसर पर स्पर्श 2025 का हुआ आयोजन

युगपुरुष आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज का 139 वॉ चालिहा उत्सव 21 मई से

नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी ) स्थानीय सिन्धी मोहल्ला स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम, में प्रेम प्रकाश मण्डल के मंगल मूर्ति आचार्य युगपुरुष श्री सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज का पावन 139 वॉ चालीहा उत्सव 21 मई बुधवार से आरम्भ होगा।चालीहा उत्सव के दौरान आश्रम में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इस के अन्तर्गत भजन, सत्संग समागम, सेवा कार्यों का आदि का आयोजन होगा। भक्त गण अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु चालीस दिवसीय इस उत्सव में अखंड व्रत व अनुष्ठान करते है एवं आश्रम में भजन सत्संग का आयोजन करते है। चालिहा व्रत अनुष्ठान का सर्व प्रथम आचरण आचार्य श्री की माता कृष्णा देवी ने लग़बग़ 140 वर्ष पूर्व किया था जिसमें उन्होंने 40 दिन के व्रत और भगवान की अटूट भक्ति की थी। उनकी भक्ति के प्रताप से 41 वे दिन भगवान शंकर ने उन्हें स्वप्न में दर्शन देकर कृतार्थ किया। इस कठिन तपस्या का फल उन्हें आचार्य श्री जैसे बालक के रूप में प्राप्त हुआ। वही प्रथा चालिहा उत्सव के रूप में आजतक चली आ रही है। आचार्य श्री ने अपने संपूर्ण जीवन में परोपकार,सत्कर्म,और सेवा के कार्य किए। सिंध (अभी के पाकिस्तान) में उन्होंने रेत के टीले के ऊपर अपना स्थान श्री अमरापुर स्थान बनाकर सभी जीवों का कल्याण किया। इस महोत्सव के चलते प्रेम प्रकाश मंडल के वर्तमान अध्यक्ष पूज्य गुरुदेव सतगुरु स्वामी भगतप्रकाश महाराज का आगमन एवं प्रवचन 30 मई को होंगे। एवं इस चालिहा उत्सव का समापन आचार्य श्री के 139 वे जन्मोत्सव पर 30 जून पर होगा।पाँच दिवसीय जन्मोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम होंगे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गौ सेवा,अन्नक्षेत्र सेवा, दिन बंधु सेवा, एवं आश्रम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूलो की झांकीया व श्री अमरपुर स्थान, जयपुर से आये संतों द्वारा भजन सत्संग का आनंद आदि का आयोजन किया जाएगा

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।