उपखंड अधिकारी ने किया श्रीनगर सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण, अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए जरूरी निर्देश
नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी )उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर का औचक निरीक्षण किया गया।उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र पर समस्त चिकित्सा व्यवस्थांए सूचारू पायी गयी। इसके उपरांत उपखण्ड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत फारकिया, आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थांए सूचारू पायी गयी। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित स्टाफगण को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किये