नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी )छावनी क्षेत्र संवेदनशील है, क्षेत्र में विभिन्न होटल / मैरिज पैलेस / घरों व अन्य स्थानों में वैवाहिक / धार्मिक व अन्य कार्यक्रम आयोजन के दौरान ड्रोन का प्रयोग किया जाता है ,स्टेशन कमाण्डर हैड क्वार्टर नसीराबाद द्वारा प्राप्त पत्रानुसार नसीराबाद छावनी क्षेत्र को नो ड्रोन फलाईग जोन घोषित करवाने हेतु लिखा गया है। उक्त क्रम में उप जिला मजिस्ट्रेट नसीराबाद देवी लाल यादव ने नसीराबाद छावनी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने से पूर्व नियमानुसार सक्षम प्राधिकारी से स्वीकृति प्राप्त कर ही ड्रोन का उपयोग किये जाने बाबत आदेश जारी किए हैं जिसके अनुसार बिना सक्षम स्वीकृति के ड्रोन उडाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जावेंगी। संबंधित अधिकारीगण / थानाधिकारी नसीराबाद सदर / सिटी को उक्त आदेश की
पूर्णतया सख्ती से पालना करवायी जाने के निर्देश दिए हैं,