अहमदाबाद (भारत भूमि ब्यूरो) गुरूवार को अहमदाबाद में इन्दिरा ब्रिज केनाल स्थित भगवान श्री झूलेलाल साहिब के पूज्य चालीहा महोत्सव का श्रद्धा पूर्वक ज्योत परवान कर समापन किया गया। इस महोत्सव पर बड़ी संख्या में अहमदाबाद सिन्धी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।
इस महोत्सव पर अहमदाबद के विभिन्न भगवान झूलेलाल के मन्दिरों सरदार नगर, कुबेर नगर, ठक्कर नगर, अम्बावड़ी एवं अन्य स्थानों से सिन्धी समाज के लोगों ने पूज्य चालीहा साहिब महोत्सव के समापन पर शोभायात्रा निकाली गयी।
शोभायात्रा में सिन्धी समाज के लोग नाचते और भगवान झूलेलाल के आयोलाल झूलेलाल भजन गाते इन्दिरा ब्रिज केनाल पहुंचे और वहां पर संतों द्वारा पूजा अर्चना कर भगवान श्री झूलेलाल साहिब के पूज्य चालीहा महोत्सव का श्रद्धा पूर्वक ज्योत परवान कर समापन किया गया। इस महोत्सव पर विभिन्न मन्दिरों से शोभायात्रा निकालकर आये बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के लोगों से पूरा केनाल का घाट भर गया मानो एैसे लग रहा था जैसे समुन्द्र की लहरें तेज चल रही हों।
चालीहा महोत्सव पर इन्डिया के दीवाने से हुई मुलाकात
अहमदाबाद में इन्दिरा ब्रिज केनाल स्थित भगवान श्री झूलेलाल साहिब के पूज्य चालीहा महोत्सव के अवसर पर इंडिया के दीवाने सिन्धी भाई अरुण हरयानी से मुलाकात हुई उसके माथे पर परमानेन्ट इन्डिया टैटू लिखा हुआ था।
मुलाकात के दौरान उसने बताया कि उसके सीने और पीठ पर भी परमानेन्ट टैटू गुदा हुआ है। उसने बताया कि वो सन: 2022 से कशमीर के लाल चौक पर हर साल 15 अगस्त पर तिरन्गा झंडा लहराने जाता है। उसने बताये कि 2024 में उसको सुरक्षा कारणों से लाल चौक पर ज्यादा समय तक झन्डा लहराने नहीं दिया गया सिर्फ 5-10 मिन्ट ही झन्डा लहराने दिया गया और उसने बताया कि वह इन्डिया के होने वाले हर क्रिकेट मैच में भी अपने पूरे शरीर को रंग (पैन्ट) कर जाता है। हालांकि सिन्धी समाज का हर बन्दा भरतीय क्रिकेट टीम का दीवाना है लेकिन यह बन्दा कुछ अलग ही है। सलाम है इस बन्दे को।