अजमेर: (भारत भूमि) – अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आदर्श नगर स्थित अंध विद्यालय में साक्षरता जागरूकता रैली सोमवार को प्रातः 9 बजे निकाली जाएगी । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम के अंर्तगत विद्यालय में पढ़ने वाले दृष्टिहीन छात्र छात्राओं द्वारा साक्षरता के लिए हाथो में साक्षरता संदेश लिखी नारो की तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए रैली निकालेंगे । जो विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः शाला में समाप्त होगी ।
ब्रेकिंग